शरीर में फेफड़े बहुत जरूरी अंग हैं

इनके जरिए हम सांस ले पाते हैं

फेफड़े शरीर में पसलियों से घिरे रहते हैं

हमारी छाती में 2 फेफड़े होते हैं

ज्यादातर लोगों को लगता है कि इन दोनों फेफड़ों का आकार एक जैसा होगा

लेकिन एक तरफ का फेफड़ा दूसरी तरफ के फेफड़े से बड़ा होता है

दांया (राइट) फेफड़ा बांया (लेफ्ट) फेफड़े से बड़ा होता है

साथ ही दांया फेफड़ा बाएं फेफड़े से चौड़ा और भारी होता है

इनकी संरचना ऐसी इसलिए है ताकि सभी अंग सही जगह पर स्थित हों

बांया फेफड़ा छोटा होता है ताकि हृदय के लिए जगह बन सके