शेयर बाजार में महंगे और सस्ते तमाम तरह के शेयर हैं

दुनिया में सबसे महंगा स्टॉक बर्कशायर हैथवे इंक का है

इसके एक शेयर की कीमत फिलहाल 545250 डॉलर है

भारतीय करेंसी के हिसाब से यह रकम करीब 4.53 करोड़ है

इस कंपनी का शेयर कई साल से दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक है

इससे पिछले एक साल में 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है

इस शेयर ने पांच साल में करीब 80 फीसदी रिटर्न दिया है

फोर्ब्स के मुताबिक, इस कंपनी में वॉरेन बफेट की 16 फीसदी हिस्सेदारी है

इस कंपनी में करीब 3,83,000 कर्मचारी काम करते हैं

कंपनी का पूरा कारोबार अमेरिका में है.