कैडबरी ब्रांड विश्व की सबसे पुरानी चॉकलेट कंपनी है

इसकी स्थापना वर्ष 1824 में बर्मिंघम के बुल स्ट्रीट से हुई थी

इसकी शुरुआत जॉन कैडबरी ने 1831 में एक कारखाने से की

पहले केवल अमीर वर्ग के लोग ही चॉकलेट खरीदते थे

1847 में इसे कैडबरी ब्रदर्स के नाम से जाना जाता था

कंपनी ने फेमस होने के लिए कई कैंपेन भी चलाए थे

इसकी यूनाइटेड किंगडम में शुरुआत 1905 में हुई थी

वर्तमान में यह कंपनी दुनिया के 100 से अधिक देशों में काम करती है

भारत में ये कंपनी 1947 में आजादी के बाद स्थापित हुई

शुरू में इसे कैडबरी फ्राय इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.