भारत को आमतौर पर नदियों का देश कहा जाता है

यहां कम से कम 400 से ज्यादा छोटी और बड़ी नदियां हैं

आमतौर पर नदियां पहाड़ों से निकलती हैं और समुद्र में जाकर मिल जाती हैं

लेकिन अजमेर शहर एक ऐसी नदी के किनारे बसा है जो समुद्र में नहीं मिलती है

हम बात कर रहे हैं राजस्थान की लूनी नदी के बारे में

यह नदी अजमेर में करीब 772 मीटर की ऊंचाई पर बसे नाग पहाड़ियों से निकलती है

इस नदी की लंबाई 495 किलोमीटर है

यह अपने इलाके की प्रमुख नदी है

राजस्थान में सिंचाई करते हुए यह गुजरात में जाती है

राजस्थान में इसकी लंबाई कुल 330 मीटर है, जबकि इसका बाकी हिस्सा गुजरात में बहता है.