मूलांक 7 दुनिया का सबसे लकी नंबर है

इस मूलांक का स्वामी केतु होता है

केतु एक आध्यात्मिक ग्रह है जिस कारण 7 मूलांक के लोग धार्मिक स्वभाव के होते हैं

क्रिकेट के बादशाह धोनी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी इस मूलांक के जातक हैं

इस मूलांक के लोगों की हर प्रोफेशन में बड़ी पकड़ होती है

ये लोग दृढ़ संकल्पित होते हैं

मूलांक 7 के लोगों का स्वभाव बेहद सरल होता है

इस मूलांक के लोग समाज में अलग पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं

ये लोग अच्छे फेस रीडर भी होते हैं

मूलांक 7 के लोगों के जीवन में प्रेम का विशेष स्थान होता है