भारत नदियों की भूमि है और यहां छोटी-बड़ी 200 प्रमुख नदियां हैं.

भारत और हिंदू धर्म में नदियों को मां और देवी के समान मानकर पूजा जाता है.

हिंदू धर्म में विशेष व्रत-त्योहारों में नदी पूजन और नदी स्नान का महत्व है.

भारत में वैसे तो कई नदियां हैं, लेकिन प्रमुख नदियों में ब्रह्मपुत्र, सिंधु, गंगा,गोदावरी,

कावेरी, कृष्णा, यमुना,तापी, महानदी और नर्मदा आदि जैसी नदियों का नाम शामिल है.

बात करें सबसे लंबी नदी की तो ‘गंगा’ को भारत की सबसे लंबी नदी माना गया है.

गंगा हिंदुओं की सबसे पवित्र नदी मानी जाती है, जिसकी लंबाई 2525 किलोमीटर है.

हालांकि गंगा की तुलना में भारतीय उपमहद्वीप की ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी अधिक लंबी है.

इसलिए गंगा ही भारत की सबसे लंबी नदी है और इसका नंबर पहले स्थान पर आता है.