किडनी में स्टोन है या गॉलब्लैडर में दोनों के लक्षण एक जैसे ही होते हैं

ये दोनों ही तरह-तरह की दिक्कतें पैदा करती हैं

गॉलब्लैडर के स्टोन का दर्द पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में होता है

किडनी स्टोन का दर्द पेट के दोनों तरफ महसूस हो सकता है

गॉलब्लैडर की पथरी कोलेस्ट्रॉल से बनती है

किडनी की पथरी कैल्शियम सॉल्ट से बनी होती है

किडनी स्टोन की समस्या गॉलब्लैडर स्टोन से ज्यादा बार होती है

दोनों समस्याएं शरीर में कुछ बहुत अधिक मात्रा में बनने से होती है

इनकी वजह से इन्फेक्शन भी हो सकता है

किसी बॉडी पार्ट में ब्लॉक हो सकता है