दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की ओर से 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बावजूद दफ्तर नहीं पहुंचे

वह ईडी के सामने पेश होने से पहले 10 दिनों के लिए विपश्यना करने के लिए होशियारपुर पहुंच गए हैं

वह 10 दिनों तक विपश्यना के दौरान ध्यान में लीन रहेंगे

सीएम केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर के लिए बुधवार को ही रवाना हो गए थे.

वह होशियारपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ में धम्म धजा विपश्यना केंद्र में ध्यान में लीन होंगे

वहीं ईडी ने आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए उन्हें दूसरी बार समन जारी किया था

यह पहली बार है कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में विपश्यना करेंगे

हर साल नियमित रूप से विपश्यना करने वाले केजरीवाल पहले जयपुर, नागपुर और बेंगलुरु में विपश्यना कर चुके हैं

बता दें, इस विपश्यना अभ्यास के दौरान केजरीवाल किसी भी सरकारी दायित्व से दूर रहेंगे

वह केंद्र के नियमों का पालन करेंगे, जिनमें मोबाइल, इंटरनेट, टेलीविजन और अखबारों से दूर रहना भी शामिल है.