ठंड के मौसम में बालों की देखभाल करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है

सर्दियों में बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं

तेल से बालों कों पोषण मिल जाता है

हफ्ते में कम से कम दो बार तेल लगाना चाहिए

बालों में तेल लगाने से उन्हें शाइनिंग मिलती है और वे मुलायम होते हैं

बालों में तेल लगाने से पहले हल्का सा गर्म करें

उंगलियों को धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें

तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर सिर में लपेटकर कुछ समय के लिए छोड़ दें

बालों में ड्रैंडफ है तो ऑयली स्कैल्प को ज्यादा देर तक न रखें

तेल लगाने के कम से कम दो घंटे बाद शैंपू से अच्छी तरह बाल धो लें