अंजुम फकीह को कुंडली भाग्य में सृष्टि के रोल से पहचान मिली

अब बहू का चोला उतार अंजुम फकीह स्टंट करती दिखेंगी

अंजुम फकीह खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी

अंजुम ने एक बार कहा था कि उन्होंने बुर्का के लिए अपना घर छोड़ दिया था

TOI को अंजुम ने खुलासा किया था कि उनकी फैमिली स्ट्रिक्ट थी

अंजुम के घर में टीवी देखने की सख्त मनाही थी

2009 में अंजुम ने पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग का फैसला किया था

जब अंजुम ने परिवार को बताया तो उनके परिवार में तूफान आ गया

परिवार ने अंजुम को घर या एक्टिंग में से एक चुनने का मौका दिया

बकौल अंजुम, मैंने बुर्का उतारा और घर छोड़ दिया