बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी वेबसीरीज गुलमोहर के प्रमोशन में बिजी हैं



हाल में एक्टर ने अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है



एक्टर ने बताया कि उनका मुंबई में पहली बार डिस्को जाना काफी फनी था



मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा कि उस वक्त शायद वो सबसे गरीब आदमी थे



और गरीबी के चलते ही एक्टर को चप्पल पहनकर नाइट क्लब में जाना पड़ा था



एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्हें पहली बार नाइट क्लब शाहरुख खान ले गए थे



और एक्टर ने तब चप्पल पहनी थी ऐसे में उनके लिए जूतों का इंतजाम किया गया था



एक्टर ने कहा कि वो नाइट क्लब की लाइफ देखकर दंग रह गए थे



क्लब में जाकर मनोज बाजपेयी ने डांस नहीं किया बल्कि वो सिर्फ कोने में बैठकर वाइन पीते रहे



मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज गुलमोहर 3 मार्च को OTT पर रिलीज होने वाली है