आज यानी 28 मार्च को अक्षय खन्ना का जन्मदिन है

बता दें कि अक्षय 48 साल के हो गए हैं

अक्षय ने मुंबई के किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग कोर्स किया

एक इंटरव्यू में अक्षय ने अपने लुक्स और समय से पहले गंजेपन के बारे में बात की

उन्होंने कहा कि बहुत कम उम्र में उनके साथ ऐसा होने लगा था

उन्होंने कहा यह उनके लिए एक पियानोवादक का अपनी उंगलियां खोने जैसा था

अक्षय ने कहा जब तक आप इससे समझौता नहीं कर लेते यह आपको परेशान करता है

अक्षय के लिए यह दिल दहला देने वाला होता है

अक्षय कहते हैं अब यह जीवन का एक हिस्सा है और वे इसे इस तरह देखते हैं

उन्होंने आगे कहा कि अब यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी