महाराणा प्रताप एक बहादुर राजपूत राजा थे

महाराणा प्रताप के अस्त्र-शस्त्रों को लेकर कई गलत दावे हैं

कई जगह गलत दावा वायरल है कि उनकी तलवार 80 किलो की थी

कुछ लोगों का कहना है उनका कद भी 7 फीट 5 इंच था

इसकी जानकारी उदयपुर के सिटी पैलेस के म्यूजियम से मिलती है

महाराणा प्रताप का कद 5'8 से 5'10 के बीच था

कहा जाता है सामान्य तौर पर कद में मेवाड़ के लोग छोटे होते हैं

वही उनकी तलवार का वजन 1.799 किलो था

उनके सभी अस्त्र-शस्त्रों का कुल वजन 35 किलो था

इसमें उनके भाले,कवच और तलवार का वजन शामिल है.