सफर के दौरान बैग पैक करते समय सीसी क्रीम रखना न भूलें.

सफर में सूखे और बेजान होंठों से बचने के लिए लिपस्टिक जरूर रखें.

सफर में अगर खुद के लुक को बेहतर करना चाहते हैं, तो बैग में काजल जरूर रखें.

बैग पैक करते समय हेयर ऑयल जरूर रखें. ताकि सफर के दौरान हुए बालों की परेशानी कम हो सके.

सफर के दौरान पसीने की वजह से बदबू आ सकती है. ऐसे में अपने बैग में परफ्यूम रखना न भूलें.

उलझे बालों को सुलझाने के लिए कंघी जरूर रखें.

फेस वाइप्स बैग में रखने से स्किन को आप बीच-बीच में साफ कर सकते हैं. इससे चेहरे की गंदगी हट सकती है.

सफर के दौरान बाल गंदे हो सकते हैं. ऐसे में शैंपू की बोतल रखना बिल्कुल भी न भूलें.

अपने बैग में छोटा सा आइना (मिरर) जरूर रखें.

बॉडी को मॉइस्चराइज करने के लिए बॉडी लोशन भी बैग में रखना जरूरी है.