पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या का दूसरे एपिसोड आउट हो गया है

इसमें नव्या अपनी मां से मॉर्डन लव के बारे में पूछती हैं

श्वेता कहती हैं कि अगर उन्हें किसी को डेट करना होता तो वो नव्या जैसे बंदे को डेट करतीं

यह आंसर सुनकर नव्या हैरान हो जाती हैं और इसके पीछे की वजह भी पूछती है

श्वेता बताती हैं कि वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्यार तो साथ होना ही चाहिए

इसपर जया ने कहा ये क्या छिछोरापन है

मॉर्डन लव को लेकर श्वेता कहती हैं वो मेरा दायरा ही नहीं है

इस पर जया और नव्या हंसने लगती हैं

इसके बाद जया और नव्या श्वेता की नकल करने लगती हैं

फैंस ने भी इस एपिसोड को देखकर खूब एन्जॉय किया