हमारा शरीर अंगों की एक जटिल संरचना है

शरीर में ऐसे अंग भी है जिनका कोई खास इस्तेमाल नहीं है

इन अंगों को अवशेषी अंग कहा जाता है

अक्ल दाढ़ इसे विजडम टीथ भी कहते हैं

दांतों के पिछले हिस्से में पाई जाने वाली अक्ल दाढ़ का कोई उपयोग नहीं है

कान की मांसपेशियों को ऑरिक्यूलर मांसपेशी कहा जाता है

यह भी अवशेषी अंग है

टॉन्सिल गले में श्वसन संबंधी संक्रमण से बचने में सहायता करते हैं

लेकिन इन्हे भी अवशेषी अंगों की श्रेणी में रखा गया है

अपेंडिक्स, पित्ताशय या गाल ब्लैडर, टेल बोन ये भी अवशेषी अंग है