दुनिया में लगभग हर देश की कोई न कोई खुफिया एजेंसी जरूर है

इन खुफिया संगठनों का काम बड़ा ही कठिन ,लेकिन देश के लिए अहम होता है

इन संगठनों में काम करने वाले एजेंट्स के बारे में बाहरी लोगों को कुछ पता नहीं होता

एक ऐसा ही खुफिया संगठन इलुमिनाटी भी है

इसे दुनिया का सबसे रहस्यमय खुफिया संगठन माना जाता है

सैकड़ों सालों से यह एक राज ही बना हुआ है

कहा जाता है,आज भी यह सक्रिय है और कई देशों में इसके एजेंट्स फैले हुए हैं

माना जाता है कि इस खुफिया संगठन की शुरुआत वर्ष 1776 में जर्मनी में हुई थी

इस संगठन को बनाने का उद्देश्य एक ‘नई दुनिया’ की स्थापना करना था

कहा जाता है, दुनिया में जो कोई भी बड़ी घटना हो रही है, उसके पीछे इलुमिनाटी का ही हाथ है