फायर एक्सटिंग्विशर एक छोटा गैस सिलेंडर है जिससे आग पर नियंत्रण पा सकते हैं

इसे अग्निशमन यंत्र भी कहा जाता है

इसमें एक ऐसा पदार्थ होता है जिसे छिड़कने से आग बुझा सकते है

इसका इस्तेमाल तभी होता है जब आग फैलने का दायरा कम हों

आग के मुख्य चार टाइप होते है: ए-टाइप, बी-टाइप, सी-टाइप और डी-टाइप

ए-टाइप की आग बुझाने के लिए पानी या सोडा का इस्तेमाल किया जाता है

बी-टाइप की आग के लिए फोम का इस्तेमाल किया जाता है

सी-टाइप की आग में ड्राई पाउडर का यूज किया जाता है

वही डी-टाइप में अलग केमिकल युक्त सिलिंडर का प्रयोग होता है

सही सिलेंडर को पहचानने के लिए उसके ऊपर लिखे डिस्क्रिप्शन को पढ़ सकते है.