मदीना इस्‍लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए दो सबसे पवित्र शहरों में शामिल है

दुनियाभर के मुस्लिमों के लिए यह महत्‍वपूर्ण शहर है

मदीना शहर सऊदी अरब के हेजाज इलाके में स्थित है

मदीना वह शहर है जहां पैगंबर मोहम्‍मद प्रवास किए थे

यहीं से इस्‍लामिक कैलेंडर की शुरुआत मानी जाती है

स्‍मृति ईरानी अल मस्जिद अल नबवी के बाहरी दीवारों के पास तक गईं

उन्‍होंने कूबा मस्जिद को भी देखा

कूबा को इस्‍लाम की पहली मस्जिद माना जाता है

स्‍मृति ईरानी उहूद पर्वत को भी देखने गईं

उन्‍होंने वहां उमरा के लिए गए भारतीय लोगों के साथ मुलाकात भी की