खाना बनाने, सर्दी से बचने, धार्मिक कार्यों आदि में लकड़ी को जलाया जाता है

क्या आप ऐसी लकड़ी के बारे में जानते है जो कभी जलाई नहीं जाती है

गांवों में आज भी खाना बनाने के लिए लकड़ी का ही प्रयोग किया जाता है

गांव के लोग सभी पेड़ों की लकड़ियों को जला देते हैं

लेकिन एक ऐसा पेड़ भी है जो जलाया नहीं जा सकता है

इस पेड़ का नाम केला का पेड़ है

दरअसल यह पेड़ कभी जलाया नहीं जा सकता है

इसका वजह यह है कि केले के पेड़ में लकड़ी नहीं होती है

इस पेड़ को फल प्राप्ति के बाद काटकर फेंक दिया जाता है

इसकी लकड़ी भोजन बनाने के प्रयोग में नहीं आती है