भारत में ज्यादातर लोग चाय पीना पसंद करते हैं

आज हम आपको पाकिस्तान पसंदीदा ड्रिंक के बारे में बताते हैं

पाकिस्तानी सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पॉल कराया गया था

ये पॉल 24 जनवरी, 2019 में हुआ था

जिसमें लोगों से पूछा गया था कि पाकिस्तान की National Drink कौन-सी है?

डेली टाइम्स के मुताबिक, इस ऑनलाइन पॉल में 7616 लोगों ने वोट की

जिसमें से 81.4 प्रतिशत लोगों ने गन्ने के जूस को पसंद किया था

14.6 प्रतिशत लोगों ने संतरे के जूस को अपनी पसंद बताया था

4 प्रतिशत लोगों ने गाजर के जूस पर अपना मत दिया था

इस तरह ऑनलाइन पॉल के आधार पाकिस्तान में गन्ने के जूस का क्रेज है