पीने वाला सोडा लिक्विड फॉम में होता है

वहीं आम सोडा मुलायम पाउडर जैसा दिखता है

खाने वाले सोडा का इस्तेमाल खट्टी चीजों के लिए किया जाता है

पीने वाले सोडा का इस्तेमाल ड्रिंक्स, जूस बनाने के लिए किया जाता है

शराब पीने वाले लोग भी शराब के साथ इसका सेवन करते हैं

पीने वाला सोडा आपकी पाचन शक्ति को सुधारता है

सोडा पीने से हृदय भी स्वस्थ रहता है

ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है

खाने वाले सोडा से एसिडिटी की समस्या दूर होती है

इंफेक्शन को कम करने के लिए भी सोडा का प्रयोग कर सकते हैं.