सर्दियों में शराब की डिमांड काफी बढ़ जाती है

माना जाता है कि शराब पीने से शरीर में गर्माहट आती है

लेकिन क्या आप ब्रांडी और रम के बीच का अंतर जानते हैं?

रम को बनाने के लिए गुड़ या गन्ने का इस्तेमाल किया जाता है

वहीं ब्रांडी बनाने के लिए फर्मेंटेड अंगूरों का इस्तेमाल किया जाता है

इसके अलावा दोनों शराबों में अल्कोहल की मात्रा भी अलग अलग होती है

रम में 37 से 80% अल्कोहल की मात्रा होती है

ब्रांडी में 35 से 60% अल्कोहल की मात्री होती है

ब्रांडी का उत्पादन पहले ग्रीस और रोम में हुआ था

रम की उत्पत्ति कैरेबिन क्षेत्रों में हुई है.