आपने भी दिल्ली के चोर बाजार के बारे में सुना होगा?

क्या आप जानते है इस चोर बाजार की सच्चाई?

आइए जानते है कहां लगता है यह चोर बाजार

देखें क्या-क्या मिलता है इस बाजार में

ये फेमस बाजार लालकिले के सामने रविवार को सुबह लगता है

करीब 9-10 बजे तक ये बाजार रहता है

यहां न सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली के बाहर के लोग भी शॅापिंग करने आते है

यहां फर्स्ट कॉपी का सामान खुले में मिल जाता है

यहां इलेक्ट्रॅानिक का सामान काफी कम रेट में मिलता है

कपड़े भी इस बाजार मे काफी कम रेट पर मिलते हैं.