इम्यून सिस्टम का खास हिस्सा होती हैं एंटीबॉडी

बाहरी संक्रमण के होते ही ये उसे नष्ट करने में जुट जाती हैं

शरीर के बचाव के लिए सबसे आगे तैनात हो जाती हैं

वायरस बैक्टीरिया,फफूंद पर एंटीबॉडी की खास नजर होती है

ये वाय अक्षर के आकार के प्रोटीन होते है

एंटीबॉडी हमारे शरीर में खास RBC से जुड़ी होती है

इसका निर्माण प्रतिरक्षा प्रणाली की मोमोरी सेल्स करती हैं

पांच प्रकार की होती हैं एंटीबॉडी

IgG IgM IgA IgD और IgE के नाम से जानी जाती है

IgG और IgM शरीर के खून में रहते हैं