ज्यादा दिनों तक बाल ना धोने से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगते हैं

इससे आपको डैंड्रफ की शिकायत हो सकती है

स्कैल्प पर ऑयल बिल्डअप होने लगेगा

इससे आपके बाल चिपचिपे नजर आ सकते हैं

स्कैल्प में अत्यधिक खुजली हो सकती है

आपके बालों में से बहुत अजीब स्मेल आ सकती है

आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगेंगे

शैंपू ना करने से बाल की नेचुरल शाइन भी जा सकती है

बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.