प्लेन में सफर करने पर अक्सर लोगों के मन में डर रहता ही है

उनके मन में विमान को लेकर कई सवाल भी आते हैं

कई लोग तो ये तक सोच लेते हैं कि अगर पायलट को नींद आ जाए तो क्या होगा

आइए आपको बताते हैं विमान के कुछ प्रोटोकॉल के बारे में

पायलट के सोने पर ऑटो पायलट मोड का इस्तेमाल किया जाता है

इसके अलावा पायलट के सोने पर कॉकपिट में हूटर बजने लगता है

इसके बजते ही पायलट अलर्ट हो जाते हैं

कोई भी दिक्कत होने पर पास के एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैंडिंग की जाती है

हर स्थिति से निपटने के लिए पायलट को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है

पायलट हर स्थिति को संभालने के लिए तैयार रहते हैं.