इंसान के शरीर में कई सारे ग्लैंड यानी ग्रंथियां होती हैं

इंसान की एक ग्रंथि को तीसरी आंख कहा जाता है

पिनियल ग्रंथि को तीसरी आंख भी कहा जाता है

ये पाइन कोन यानी अन्ननास के आकार की होती है

इसी वजह से इसका नाम पिनियल है

यह एक बहुत छोटी ग्रंथि होती है

पीनियल ग्रंथि मस्तिष्क के केंद्र में गहराई में स्थित है

कहा जाता है कि जब ये एक्टिव होती है तो लोगों को बहुत ज्यादा खुशी होती है

इस ग्रंथि से मेलाटोनिन हॉर्मोन निकलता है

यह हार्मोन नींद को नियंत्रित करता है