यहूदी भी मुसलमानों की तरह शुक्रवार को काफी महत्व देते हैं

लेकिन यहूदी लोग शुक्रवार के दिन को कुछ अलग तरीके से मानते हैं

ये लोग शुक्रवार को सुर्यास्त से शनिवार रात तक की अवधि को शब्बात कहते हैं

जिसका मतलब होता है विश्राम करना

इसलिए इस अवधि में यह लोग कोई कार्य नहीं करते हैं

इस दिन यह लोग आग जलाना भी वर्जित मानते हैं

बिजली, लाइटों को ऑन छोड़ दिया जाता है

इस दिन को यह लोग परिवार के साथ गुजारते हैं

साथ ही यह लोग इस दिन में प्रार्थना करते हैं

हम आजाद है, ईश्वर ने विश्व की रचना की है, इस दिन का यह संदेश है