गणपति सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं.
बुधवार का दिन गणेश भगवान को समर्पित है.


बुधवार के दिन किए गए कुछ उपाय लाभकारी होते हैं.
इससे जीवन पर आने वाले आकस्मिक संकट टल जाते हैं.


गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करें.
इससे काम में बार-बार असफलता मिलनी बंद हो जाएगी.


बुधवार से श्रीगणेश के मंत्र का जाप शुरु करें.
इससे विशेष फलों की प्राप्ति होती है.


बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करें.
इससे बल और तेज बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है.


गणपति पर लाल सिंदूर और बूंदी के लड्डू अर्पित करें.
बुधवार को ये काम करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.


बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं.
इससे घर के सारे क्लेश और मन मुटाव दूर होते हैं.


गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाएं.
ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.


हर बुधवार को जरूरतमंदों को हरी मूंग का दान करें.
ऐसा करने से संबंधों में आई खटास दूर होती है.