वामिका गब्बी आजकल सुर्खियों में हैं

दरअसल वामिका IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार की लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल हुई हैं

जिसके चलते वामिका खूब सुर्खियां बटोर रही हैं

एक्टिंग के साथ ही एक्ट्रेस फैशन सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं

ऐसे में वेडिंग सीजन में क्लासी लुक पाने के लिए आप वामिका जैसे आउट्फिट्स ट्राई कर सकती हैं

आजकल काफी ट्रेंड में हैं इस तरह की साड़ियां

रेड सूट में बेहद प्यारी दिख रही हैं अदाकारा

वामिका जैसी क्लासी साड़ी शादी फंक्शन में पहन आप दिखेंगी सबसे अलग

वोडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश लहंगा

साड़ी में यूनिक दिखने के लिए वामिका का ये लुक आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट