महज 5 महीनों में पाताललोक के हाथीराम चौधरी ने कैसे घटाया 27 किलो वजन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-jaideepahlawat

पाताल लोक में इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखने वाले हाथीराम चौधरी से जुड़ा है ये किस्सा

Image Source: IMDb

दरअसल हम बात कर रहे हैं बेहतरीन कलाकार जयदीप अहलावत की

Image Source: insta-jaideepahlawat

जयदीप अहलावत फैट टू फिट हो चुके हैं

Image Source: insta-jaideepahlawat

सिर्फ 5 महीने में एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया

Image Source: insta-jaideepahlawat

आपको बता दें एक्टर ने इसके लिए अपनी डेली लाइफस्टाइल में कुछ चीजों को बदला है

Image Source: insta-jaideepahlawat

एक्टर ने हेल्दी डाइट,एक्सरसाइज और फास्टिंग जैसी हैविट को शुरु किया

Image Source: insta-jaideepahlawat

जयदीप अहलावत ने ऐसे ही अपने आपको ट्रांसफॉर्म करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं

Image Source: insta-jaideepahlawat

जयदीप ने बताया वर्कआउट करें, जंक फूड को बाय कर दें और 16 घंटे का फास्ट रखें

Image Source: insta-jaideepahlawat

एक्टर ने आगे कहा खूब पानी पीना चाहिए, मेडिटेशन करें, पूरी नींद लें और कभी भी लक्ष्य से हार न मानें

Image Source: insta-jaideepahlawat