2025 में OTT पर ये धमाकेदार एक्शन-ड्रामा सीरीज होंगी रिलीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

साल 2024 को खत्म होने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हुए हैं

Image Source: Instagram

इस साल का सुपरहिट ओटीटी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं

Image Source: Instagram

डॉन्ट डाई मैन हू वांट्स टू लिव फॉरएवर 1 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

Image Source: Instagram

साल 2020 में रिलीज हुई सुपरहिट वेब सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन 4 साल के बाद जनवरी 2025 में रिलीज होगा

Image Source: desimartinimovies

नेटफ्लिक्स पर पीटर सदरलैंड स्टारर स्पाई थ्रिलर नाइट एजेंट का दूसरा सीजन 23 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा

Image Source: nightagentnetflix

ठुकरा के मेरा दूसरे सीजन को साल 2025 में रिलीज होगा पर इसकी रिलीज डेट अभी अनाउंन्स नहीं की गई है

Image Source: haniaxsifra

द फैमिली मैन के तीसरे सीजन को साल 2025 में प्राइम वीडियो पर रिलीज किाया जाएगा

Image Source: krishkhatriofficial

स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां सीजन साल 2025 के अक्टूबर या नवंबर में रिलीज होगा

Image Source: strangerthingstv

राजकुमार हिरानी अपनी पहली वेब सीरीज प्रीतम पेडरो को साल 2025 में रिलीज करेंगे

Image Source: boworldwide