पैरों से बदबू दूर करने के लिए नमक के पानी से धोएं पैर

सिरके के पानी से धोएं अपना पैर

पैरों से बदबू हटाने के लिए गुलाबजल का करें इस्तेमाल

चावल के पानी से पैर धोने से बदबू होगी दूर

कुछ समय के लिए नंगे पैर चलने से पैरों से नहीं आएगी बदबू

पैरों की बदबू कम करने के लिए पैरों पर लगाएं लगाएं लैवेंडर तेल

ग्रीन टी के पानी से पैरों को दोने से नहीं आएगी बदबू

गीले जूते पहनने से दूरी बनाएं

पैरों से बदबू आने पर फिटकरी के पानी से पैर धोएं

पैरों से बदबू से बचाव के लिए गर्मियों में हमेशा सूती मोजे पहनने की कोशिश करें.