तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनकी मां ने शीजान खान पर कई आरोप लगाए हैं

तुनीषा की मां ने अब जो खुलासा किया है उससे ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या तुनीषा को शीजान मारता था

Image Source: Instagram

तुनीषा शर्मा ने अली बाबा दास्तान ए काबुल के सेट पर 24 दिसंबर को फांसी लगा ली

तुनीषा की मां वनीता शर्मा ने शीजान खान को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया

उन्होंने पहले कहा था कि शीजान ने तनीषा को धोखा दिया था

तुनीषा की मां ने उसके बाद कहा कि शीजान ड्रग्स लेता था

अब उन्होंने कहा है कि ब्रेकअप के दिन शीजान ने तुनीषा को थप्पड़ मारा था

Image Source: Instagram

तुनीषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी बहुत रो रही थी और बताया कि मुझे यूज किया गया है

तुनीषा की मां ने कहा कि दोनों में झगड़े हुए करते थे

हालांकि मारपीट होती थी या नहीं इस बारे में वो कुछ नहीं कह सकतीं

Image Source: Instagram

मां ने कहा कि शीजान उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था

Image Source: Instagram

तुनीषा सुसाइड मामले में उनकी मां ने शीजान के परिवार को भी दोषी बताया है

Image Source: Instagram

तुनीषा की मां ने कहा कि 15 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि उनकी बेटी ने ये कदम उठाया?

Image Source: Instagram

तुनीषा के मां का ये भी कहना है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती