व्यापार में खर्चों पर पकड़ रखने के लिए आप बहुत कोशिश करेंगे.

व्यापार में खर्चों पर पकड़ रखने के लिए आप बहुत कोशिश करेंगे. कोशिशें काबिल-ए-तारीफ होंगी.

एथिकली कानून के दायरे में रहकर बिजनेस करना आपकी
ऑनेस्टी को सिद्ध करने वाला हो सकता है.


महिलाओं को बेकार की गॉसिप से दूर रहना चाहिए. यह उन्हें शांति के पास रखेगा.

आप हर तरह से अपनी मेहनत इसी तरह जारी रख सकेंगे. मेहनत का फल मीठा मिलेगा.

एम्प्लॉइज जो अपना ट्रांसफर चाहते हैं
उनका ये डिसीजन सही हो सकता है


आपकी वर्किंग और मैनेजिरियल स्किल्स

आपकी वर्किंग और मैनेजिरियल स्किल्स आपको एक अच्छा टीम लीडर बना सकती है.

पेरेंट्स के साथ इस महीने धार्मिक
यात्रा पर जाना शुभ रहेगा.


लव लाइफ में मिसअंडरस्टैंडिंग पूरी तरह से खत्म हो सकती है. मन प्रसन्न रहेगा. धन का व्यय होगा.

हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स और लर्नर्स अपनी
बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाएंगे.


कुछ लोगों को जी मचलना, एसिडिटी जैसी शिकायत रह सकती हैं.

कुछ लोगों को जी मचलना, एसिडिटी जैसी शिकायत रह सकती हैं. डॉक्टर से जरूर मिलें.