विराट कोहली की बैटिंग की पूरी दुनिया दीवानी है

अफगानिस्तान की वजमा अयूबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की

जिसमें वह जर्सी पहनकर टीम इंडिया को चीयर करती हुई नजर आ रही हैं

वजमा का कहना है कि उन्होंने जो टीम इंडिया की जर्सी पहनी है

वो विराट कोहली ने वजमा गिफ्ट की थी

जर्सी के पीछे की तरफ विराट कोहली का ऑटोग्राफ नजर आ रहा

लोग इन्हें अफगानी मिस्ट्री गर्ल,अफगानी सुंदरी,अफगानी ब्यूटी जैसे शब्दों से अंलकृत करते हैं

क्रिकेट के अलावा वजमा बॉलीवुड फिल्मों की भी दीवानी हैं

अफगानी वाजमा दुबई में रहती हैं और एक Businesswomen हैं

वजमा अपना एक क्लोदिंग ब्रांड Laman Clothing भी चलाती हैं