सैम मानेकशॉ की असल जिंदगी पर फिल्म सैम बहादुर सिनेमाघरों में आई है

सैम बहादुर फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है

वहीं, विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है

फिल्म में सैम मानेकशॉ के उस नाम का भी जिक्र है, जिससे कई लोग अंजान हैं

फिल्म की शुरुआत में सैम मानेकशॉ के सबसे पहले नाम का खुलासा होता है

सैम मानेकशॉ का पहले नाम साइरस रखा गया था

लेकिन, मानेकशॉ के पिता ने साइरस नाम के ही एक चोर को पकड़ा था

इसी की वजह से मानेकशॉ की मां ने उनका नाम बदलकर सैम कर दिया

सैम बहादुर फिल्म को लोगों से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया है