विक्की कौशल- कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

तस्वीरों में कपल एक दूजे का हाथ थामे नजर आए हैं

दरअसल, विक्की- कैट नए साल की छुट्टियां मनाने निकले हैं

इस दौरान दोनों पति-पत्नी बेहद स्टाइलिश लुक में दिखे

विक्की ने ब्लैक जीन्स और टीशर्ट के साथ जैकेट पेयर किया था

वहीं व्हाइट शर्ट पर ओवर कोट पहने कैटरीना बेहद क्लासी लुक में नजर आईं

कपल ने अपने लुक के साथ ब्लैक कलर के सनग्लास कैरी किए

फैंस को दोनों का लुक खूब पसंद आ रहा है

वहीं विक्की- कैटरीना ने पेप्स को जमकर पोज भी दिए

कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं