ये तो सब जानते है की किसी भी चीज को घर में इधर उधर नही रखना चाहिए.



पर क्या हो, अगर आप गलती से ब्रह्म स्थान पर भूलकर ये कुछ चीजें रख दें.



जानते है कि चीजें ब्रह्म स्थान पर रखने से क्या परेशानी हो सकती है.



और हमे किन चीजों को किस प्रकार रखना चाहिए.



ब्रह्म स्थान पर कुछ भी रखने से गर्भ न रुक पाने की समस्या हो सकती है.



डायबिटीज या हार्ट से जुड़ी हुई समस्या हो सकती है.



घरों के मध्य स्थान में गैस का चूल्हा या फायर कैंप आदि नहीं करना चाहिए



और ना ही, घरों के आंगन के स्थान को खाली छोड़ना है,



उस खाली स्थान पर आप तुलसी का पौधा लगा सकते है.