हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ का विशेष महत्व है.



कई लोग घर के मंदिर में पूजा करते हैं, कई लोग



देव स्थान और मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं.



कई बार लोग पूजा के दौरान और पूजा के बाद



छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. जिससे पूजा के शुभ परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं.



भगवान को चढ़ाए हुए प्रसाद को मंदिर से आते हुए रास्ते में नहीं ग्रहण करना चाहिए.



मंदिर से घर आकर पूरे परिवार को प्रसाद बांटकर ग्रहण करना चाहिए.



मंदिर में जाते हुए और वापस आते हुए



कभी भी खाली लोटा लेकर नहीं आना चाहिए.



मंदिर में भगवान को जल अर्पित करने के



बाद, कुछ जल लोटे में छोड़ देना चाहिए.