फूलों की घाटी उत्तराखंड की सबसे फेमस टूरिस्ट स्थलों में से एक है

यह घाटी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में स्थित है

यह मुख्य रूप से उत्तराखंड का राष्ट्रीय उद्यान है

यह पश्चिमी हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित है

इस घाटी में मानसून के समय में 500 से अधिक फूलों की प्रजातियां देखने को मिलती है

इसका सबसे पहले पता फ्रैंक स्मिथ और उनके साथी आर एल होल्ड्सवर्थ ने लगाया था

दोनों संयोग से 1931 में अपने कामेट पर्वत के अभियान से वापस लौट रहे थे

इसकी बेइंतहा खूबसूरती फ्रैंक स्मिथ को 1937 में एक बार फिर वापस खींच लाई

1938 में फ्रैंक ने वैली ऑफ फ्लावर्स नाम से एक किताब प्रकाशित करवाई

इसकी खूबसूरती से प्रभावित होकर फ्रैंक ने इसका नाम फूलों की घाटी दिया