उत्‍तराखंड के सिल्‍क्‍यारा सुरंग में 40 मजदूरों को फंसे आज सातवां दिन हो गया है

अमेरिकी ड्रिलिंग मशीन की मदद से राहत और बचाव कार्य चल रहा है

150 घंटे से ज्‍यादा समय से सुरंग में फंसे मजदूरों की अब तबीयत खराब होने लगी है

सुरंग के बाहर मौजूद उनके परिजन चिंता में हैं

उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में बड़ा अपडेट आया है

कल दोपहर लगभग 02:45 बजे ड्रिलिंग के दौरान,टनल के अंदर काम कर रही टीम को बड़े पैमाने पर क्रैकिंग की आवाज सुनाई दी

जिसके बाद दहशत की स्थिति पैदा हो गई

इसको लेकर कहा गया कि इस सुरंग में पहले भी इस तरह मलबा ढहने की कई पिछली घटनाओं के दौरान भी ऐसी ही आवाजे सुनाई दी गई है

वहीं 22.0 मीटर पाइप पुशिंग का काम पूरा हो चुका है

पांचवीं पाइप को डाला जाना है