उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 7 राज्यों के 40 मजदूर सुरंग के भीतर फंसे हुए हैं

इस घटना को करीब 105 घंटे हो चुके हैं

इस टनल हादसे का आज 5वां दिन है

अब तक किसी भी मजदूर को नहीं निकाला जा सका है

रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत कई नागरिक सुरक्षा बलों के जवान जुटे हुए हैं

बताया जा रहा है कि अभी मशीन असेंबल नहीं हो सकी है

उसे प्लेटफार्म पर फिट करने में समय लग रहा है

ऐसा माना जा रहा है कि मलबे के अंदर टनल निर्माण में इस्तेमाल होने वाली कुछ मशीनें भी हो सकती हैं

मलबे के बीच बड़े पाइप से पहले एक छोटा 11 एमएम का पाइप भी डाला गया, जो काफी आगे तक चला गया

फिलहाल टनल में फंसे 40 मजदूरों को पाइप से लगातार पानी, खाना और ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है