क्या आप जानते हैं, उत्तर प्रदेश में एक बीच भी है

आपको भी यह सुन कर थोड़ा अजीब लग रहा होगा कि यूपी में बीच भला कैसे

लेकिन यूपी के पीलीभीत जिले में चूका बीच स्थित है

ये हूबहू किसी समुद्री बीच के जैसा अनुभव कराता है

बीते 6 महीनों से यह बीच पर्यटकों के लिए बन्द था

अब 15 नवम्बर से पर्यटकों के लिए खुल गया है

वैसे तो तराई का जिला पीलीभीत अपनी आबोहवा और टाइगर्स के लिए जाना जाता है

अगर आप भी कम बजट में किसी बीच की सैर का प्लान बना रहे हैं

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित चूका बीच आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है

यह खूबसूरत बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीचोबीच शारदा सागर डैम के किनारे पर स्थित है