इस एक गलती की वजह से फट सकता है आपका फ्रिज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

फ्रिज एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम है, जिसके एक गलत इस्तेमाल से काफी नुकसान हो सकता है

Image Source: ABP LIVE AI

दरअसल, फ्रिज फटने का सबसे बड़ा रीजन कंप्रेसर का बहुत गरम होना है

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसा ज्यादातर फ्रिज के पिछले हिस्से में होता है, जब कंप्रेसर के इधर-उधर स्पेस न हो

Image Source: ABP LIVE AI

कहा जाता है कि फ्रिज को कभी दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए, इससे कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा ऐसा तब भी हो सकता है, जब ज्यादा गर्म खाना या गर्म बर्तन फ्रिज में रख दिया जाए

Image Source: ABP LIVE AI

इससे फ्रिज का टेंपरेचर अनबैलेंस हो जाता है, जिससे कंप्रेसर पर असर पड़ सकता है

Image Source: ABP LIVE AI

फ्रिज को ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से भी कंप्रेसर पर काफी दबाव पड़ता है

Image Source: ABP LIVE AI

फ्रिज का टेंपरेचर एकदम कम कभी नहीं रखना चाहिए. इससे भी फ्रिज फटने की आशंका होती है

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा 10 साल से ज्यादा पुराना फ्रिज का इस्तेमाल करने पर भी ऐसा हो सकता है

Image Source: ABP LIVE AI