भारतीय घरों में गोल्ड खरीदना अच्छा माना जाता है

भारतीय सस्कृति के अनुसार शादियों और त्योहारों में इसे पहनने की परंपरा है

लेकिन अब सवाल यह है की घर में कितना सोना रख सकते है

ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने गोल्ड को घर में रखने के लिए कुछ निर्देश जारी किए थे

एक विवाहित महिला 500 ग्राम तक गोल्ड रख सकती है

अविवाहित महिला 250 ग्राम तक गोल्ड रख सकती है

अविवाहित या विवाहित पुरुष 100 ग्राम तक गोल्ड की ज्वैलरी रख सकते है

उपरोक्त सीमाएं परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग लागू होती हैं

घर में सोने की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था करना ज़रूरी है

सीमा से अधिक सोने पर आयकर और संपत्ति कर लागू हो सकता है.