एक टन का एसी कितनी बिजली खर्च करता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

भारत में अप्रैल से गर्मियों की शुरुआत हो जाती है

Image Source: Pexels

मई-जून आते-आते गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है

Image Source: Pexels

गर्मी से राहत पाने के लिए हर घर में एसी का खूब इस्तेमाल होता है

Image Source: Pexels

चलिए जानते हैं आपके घर में लगा एक टन का एसी कितनी बिजली खर्च कर देता है

Image Source: Pexels

एक टन एसी का मतलब 1000 वॉट होता है, यानी एक टन का एसी 1000 वॉट की खपत करेगा

Image Source: Pexels

एक टन क्षमता वाले दो एसी अलग-अलग खपत भी कर सकते हैं यह उनकी रेटिंग पर निर्भर करता है

Image Source: Pexels

5 स्टार रेटिंग वाला एसी एक घंटे में एक यूनिट खर्च करता है, वहीं 3 स्टार रेटिंग वाला एसी 1.5 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करेगा

Image Source: Pexels

एसी पर दी गई एनर्जी एफिशिंएसी रेश्यो रेटिंग से भी बिजली खपत पता लगाई जा सकती है

Image Source: Pexels

अगर आप एक टन के 5 स्टार एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 10 रुपये यूनिट बिजली के हिसाब से एक घंटे का 10 रुपये खर्च होगा

Image Source: Pexels