अब 60 दिन पहले ही करा पाएंगे ट्रेन का रिजर्वेशन ट्रेनों में सीटों का रिजर्वेशन कराने की शुरुआत 120 दिन पहले होती थी अब रेलवे ने इस नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है अब रेल यात्री सीटों का रिजर्वेशन यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले ही करा पाएंगे सूत्रों के मुताबिक, टिकट बुकिंग का यह नियम एक नवंबर 2024 से लागू होगा गौर करने वाली बात यह है कि इस फैसले का असर पहले से बुक टिकटों पर नहीं पड़ेगा बता दें कि रेलवे अपने सिस्टम को बेहतर करने के लिए एआई की मदद ले रहा है ट्रेनों में चादर और फूड क्वालिटी की निगरानी अभी AI से ही हो रही है अब ट्रेनों में सीट बुकिंग के लिए भी रेलवे एआई मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इससे ट्रेनों में टिकट कंफर्म होने की दर 30 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है