रेस्तरां के GST स्कैम से कैसे बचें?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

कई बार रेस्टोरेंट टैक्स के नाम पर ज्यादा पैसे ले लेते हैं जो एक तरह का जीएसटी स्कैम होता है

Image Source: pexels

अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है

Image Source: pexels

रेस्तरां के GST स्कैम से बचने के लिए सबसे पहले चेक करें कि बिल में GST नंबर लिखा है या नहीं

Image Source: pexels

अगर लिखा है, तो वेबसाइट services.gst.gov.in पर जाएं, वहां रेस्टोरेंट का GST नंबर डालें और एंटर करें

Image Source: pexels

अब GSTIN और UIN Status देखें, अगर Active है तो टैक्स लेना सही है

Image Source: pexels

अगर Cancelled दिख रहा है, तो रेस्टोरेंट टैक्स नहीं ले सकता है

Image Source: pexels

इसके बाद Taxpayer Type जरूर चेक करें, अगर वह Composition टाइप है, तो रेस्तरां टैक्स वसूल नहीं कर सकता है

Image Source: pexels

कंपोजिशन स्कीम वाले व्यापारी टैक्स नहीं लेते, केवल एक तय रकम भरते हैं

Image Source: pexels

अगर GST नंबर एक्टिव नहीं है, फिर भी टैक्स लिया जा रहा है, तो यह गलत है

Image Source: pexels

ऐसी स्थिति में आप हेल्पलाइन नंबर 1800-1200-232 पर शिकायत कर सकते हैं

Image Source: pexels